हर किसीकी अपनी एक कहानी होती है...
किसी की नयी तो किसी की पुरानी होती है...
हर एक की जिन्दगी में वोह हसीं मोड़ आता है
जब कोई एक अपनोसे भी अपना बन जाता है
भीड़ मे भी उसका चेहरा सबसे पहले दिखाई देता है
शोर में उसका हर लब्ज साफ़ सुनाई देता है
उससे जुडी हर बात मुह जबानी होती है
हर किसीकी अपनी एक कहानी होती है...
पर हर कहानी की एक फिदरत होती है
अचानाक से वो कोई नया मोड़ ले लेती है
खुशियोभरे पल पीछे छूटने लगते है
मायूसीमे न जाने फिर कितने घंटे कटते है
अब उसके खयालोके साथ साथ बिछड़नेकी आहट होती है
हर किसीकी अपनी एक कहानी होती है...
फिर दिन, महीने उसे याद करते बीत जाते है
अपनी कहानीकी किस्मत पर कभी आसू भी निकल आते है
पर आँसूओभरी कहानी तो अधूरी होती है
हसी ख़ुशी ख़त्म हो तो ही कहानी पुरी होती है
जिन्दगी में बस थोड़ी उम्मीद बढानी होती है...
हर किसीकी अपनी एक कहानी होती है
किसी की नयी तो किसी की पुरानी होती है...
1 comment:
mast kavita...
Post a Comment